नवागांव वार्ड में विशाल ओवरहैड टैंक एवं विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
महापौर का कार्यकाल बेमिसाल रहा - विधायक ओंकार साहू
हाशमी ने संघर्षों से सफलता हासिल कर नवागांव वार्ड में भव्य विशाल ओवर हैंड टैंक निर्माण कराया-महापौर विजय देवांगन
धमतरी – नवागांव वार्ड में विकास की गाथा में एक और ऐतिहासिक कार्य जुड़ गया है। विशाल ओवर हैडटैंक का निर्माण पार्षद हाशमी के लगातार कई वर्षों के संघर्षों का परिणाम है। विशाल ओवर हैडटैंक के लोकार्पण के साथ ही मुक्तिधाम जीर्णोद्धार और पार्षद निधि से मुक्तिधाम व शीतला मंदिर के पास, आंगनबाड़ी केंद्र के आहता निर्माण और गेट का लोकार्पण हुआ जिसके मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विजय देवांगन ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा हाशमी, सैय्यद ज़फर अली हाशमी, प्रभारी प्रधान पाठक खुमान सिंह ठाकुर, हाजी शकील अहमद गुड्डा, इंद्राणी साहू और वार्ड वासियों ने लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास के साथ सभी वर्गों के लिए एक से बढ़कर एक कार्य किए। आज एक साल हो गया बीजेपी शासन को बिजली बिल बढ़ा, आने वाले समय पर टेक्स भी बढ़ता जाएगा और इन एक साल में विकास क्या हुआ ये आप लोग सब जानते हो। बल्कि हमारे धमतरी शहर का जो विकास महापौर विजय देवांगन ने कराया वो बेमिसाल है। शहर में रोड, नालियों के साथ साथ मूलभूत सुविधाओं का बराबर ख्याल महापौर ने रखा। स्वच्छता में धमतरी को प्रथम स्थान दिलाने में इनकी बहुत बड़ी भूमिका है। इसके अलावा हर समाज में सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों के लिए सबसे जरूरी होता है सामाजिक भवन जिसके लिए इन्होंने लगभग हर समाज के लोगों के लिए सामुदायिक भवन वार्डों में बनवाया है। इसके अलावा इन्होंने चालीस वार्डों हर चार वार्डों के गरीब मध्यम परिवारों के लिए कुल 10 भव्य सामुदायिक भवन बनवाया है जो बेमिसाल है, इससे गरीब मध्यम परिवारों के लोग अच्छा और भव्य कार्यक्रम कम खर्च में भवन लेकर कर सकेंगे। विधायक ने आगे कहा कि नवागांव वार्ड के पार्षद हाशमी ने अपने वार्ड में चौमुखी विकास कराया इसके अलावा नगर निगम में जल विभाग अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया जिसका परिणाम है इन पांच सालों में शहर में पानी की समस्या नहीं हुई, ऐसे पार्षद को आगे भी अच्छे से अच्छी जिम्मेदारी मिलते रहना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे महापौर विजय देवांगन ने कहा कि हमारे लोकप्रिय विधायक ओंकार साहू धमतरी के हितों के लिए लगातार लगे हुए हैं, विधानसभा में भी धमतरी हित के लिए आवाज बुलंद करते हैं। उम्मीद है इनके कार्यकाल में धमतरी का बेहतर विकास होगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा हाशमी ने विधायक महापौर और वार्ड वासियों का शुक्रिया अदा किए।शासकीय माध्यमिक शाला प्रभारी प्रधान पाठक खुमान सिंह ठाकुर ने कहा कि दस साल से इस वार्ड के स्कूल में सेवा देते आ रहा हूं और पार्षद हाशमी की कार्यशैली को भी इनका वार्ड के साथ साथ स्कूल और स्कूल के बच्चों के प्रति भी अलग तरह का लगाव है इनकी लगातार कोशिशों का नतीजा है नवागांव वार्ड में हाई स्कूल भवन स्वीकृत हुआ और फर्स्ट फ्लोर तक बन कर तैयार हो गया जिसका निरीक्षण करने भी बरोबर आते रहते हैं ये उनके कार्यकुशलता को दर्शाता भी है।समाज सेविका इंद्राणी साहू ने भी पार्षद हाशमी के द्वारा नवागांव वार्ड में विकास कार्यों को बताया. विधायक के समक्ष वार्ड में निर्माणाधीन हाई स्कूल के सामने खेल मैदान को सर्व सुविधा युक्त बनाने, आहता निर्माण करने ,स्कूल गेट और स्कूल आने जाने मार्ग बनवाने की मांग रखे और उमंग मंच के सामने शेड और सीसी रोड की घोषणा किए थे उसे जल्द बनवाने आग्रह किए. कार्यक्रम का आभार हाजी शकील अहमद गुड्डा ने किया। इस कार्यक्रम में मीना साहू,लक्ष्मी टंडन,महेश टंडन,शिक्षक कमल साहू,नगर निगम पंप ऑपरेटर ओहित यादव,निगम कर्मचारी श्याम बाल्मीकि,सुरेंद्र सिन्हा, पुर्णिमा वर्मा,तीजन वर्मा,ममता दीवान,लीला साहू आदि उपस्थित थे।