कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी सुनीं जनदर्शन में लोगों की समस्या, मांग और शिकायत
प्रकरणों का निराकरण तत्काल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए
धमतरी 06 जनवरी 2025/ जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सहित दूर-दराज से लोग अपनी समस्या, शिकायत और मांग संबंधी प्रकरणों को लेकर आज कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने बारी-बारी से लोगों की समस्या, मांग और शिकायत संबंधी आवेदनों को संवेदनशीलता से प्राप्त किया तथा गंभीरतपूर्वक उनका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में आज बिजली तार हआने, धान बेचने हेतु टोकन, वन अधिकार पत्र प्रदाय करने, शासकीय भूमि की अवैध विक्रय पर रोक लगाने, फसल चोरों पर कार्रवाई करने, मेन रोड पासिंग में डिवाइडर बनाने, उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने, भूमि पर कब्जा हटाने, वेतन दिलाने, निलंबन से बहाल करने, तालाब का पट्टा जारी करने, किसान सम्मान राशि दिलाने, नलजल कनेक्शन प्रदाय करने, राशन कार्ड बनाने, आर्थिक सहायता स्वीकृत करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, मानदेय दिलाने और सीमाकन करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।