श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा वर्षगांठ 11 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा वर्षगांठ मनाने का आग्रह किया
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी, 2025 को मनाई जाएगी. यह दिन प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाएगा. साल 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई थी. साल 2024 में 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी थी, जबकि साल 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक रामलखन गजेंद्र एवं नगर कार्यवाह गौरव मगर ने बताया अपने धमतरी नगर में विभिन्न संस्था,संगठन,समाज के कार्यक्रम इस दिन आयोजित है।आप सभी ज्येष्ठ,श्रेष्ठ प्रबुद्धजन,समाजप्रमुख,धार्मिक संगठन,सांस्कृतिक संगठन ,राजनीतिक संगठन मातृशक्ति,युवाशक्ति,एवं नगर के सभी गणमान्य नागरिक से आग्रह है गतवर्ष की भाँति इस वर्ष भी अपने धमतरी नगर में यह दिन उत्सव की तरह मनाया जाये । सभी बस्ती में राग सेवा,बधाई गान,रामचरितमानस का संगीतमय पाठ,राम कथा,रामचरितमानस पर प्रवचन,सांस्कृतिक कार्यक्रम,श्री राम के प्रसाद का वितरण हो। प्रत्येक घर दीपावली की तरह रोशनी,दीपप्रज्वलन,रंगोली इत्यादि कर सजाया जाये।
यह जानकारी नगर प्रचार प्रमुख उमेश वशिष्ठ ने दी।