बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम की मदद से होनहार छात्रा अब करेगी बेंगलूर में करेगी पढ़ाई
जिलाध्यक्ष शशि पवार, उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक डॉ बिथीका विश्वास सहित भाजपाइयों ने छात्रा को दी बधाई
धमतरी. धमतरी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम ने एक ऐसी बेटी का सम्मान एवं पढ़ाई के लिए सहयोग किये जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपना रास्ता बना रही है ।ग्राम शंकरदाह की बेटी मनीषा ध्रुव पिता संतोष ध्रुव अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल से 12 वी की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद आगे पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिलने पर पढ़ाई के लिए बेंगलुरु जा रही है पिता की आर्थिक स्थिति बहुत ही गरीब है माता कुछ महीने पहले ही किडनी खराब होने की वजह से परलोक सिधार गयी हैं।पर मनीषा की इच्छा शक्ति के आगे उनके पिता को भी झुकना पड़ा और वह यथासंभव लोगों से मदद लेकर उसे बेंगलुरु भेज रहे हैं पढ़ाई के लिए। ताकि उस बेटी का भविष्य संवर सके क्योंकि उस पिता के पास आगे कुछ भी नहीं है सिर्फ उस बेटी के सिवाय हम नमन करते हैं ऐसे पिता को। और बेटी पर गर्व है हमें ।मनीषा के उज्जवल भविष्य की कामना सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम ने उसे आशीर्वाद देते हुए यथा योग्य उसकी मदद भी की ताकि उसके आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित हो सके।भाजपाइयो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मोदी जी को दूरदृष्टा कहते हैं ।क्योंकि उन्हें पता है हमारे भारत की लाखों ऐसी बेटियां है जो योग्य होते हुए भी आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से भविष्य सवार नहीं पाती। ऐसे ही बेटियों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम को खड़े होने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हैं प्रधानमंत्री. बिटिया को आशीर्वाद देने भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक डॉ बिथीका बिश्वास मंडल अध्यक्ष विजय साहू सह संयोजक धनीराम सोनकर मंडल अध्यक्ष रितिका यादव श्रीमती नम्रता पवार अशोक साहू श्रीमती सरोज देवांगन श्रीमती रीता सोनी उपस्थित रही।