मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ करने के मुख्यमंत्री का आभार – शशि पवार
स्थानीय विद्यार्थियों के लिए अनूठी सौगात - कविंद्र जैन
धमतरी। हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में एक नई शुरुआत की है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर शशि पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हिंदी माध्यम से शुरू करने की घोषणा की है जो कि स्वागत योग्य कदम है। छत्तीसगढ़ मूलत: हिंदी भाषी प्रदेश है और यहां अनेक ऐसी प्रतिभाएं है जो अंग्रेजी में कमजोर होने के कारण अपने अकादमिक लक्ष्य को प्राप्त नही कर पाते हैं। सरकार द्वारा मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसी तकनीकी शिक्षा यदि हिंदी माध्यम में प्रदाय की जाती है तो इसका स्थानीय लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त किया। जिले के उपाध्यक्ष कविंद्र जैन ने इसे प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए अनूठी सौगात बताया। श्री जैन ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से चिकित्सा के क्षेत्र में स्थानीय विद्यार्थियों के लिए नए अवसर खुलेंगे। छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी एवं पिछड़ा बहुल राज्य में उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम हिंदी माध्यम में संचालित होने से लोगो के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और उनका मनोबल बढ़ेगा, साथ ही हिंदी माध्यम से उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को बेहतर सेवा दे सकेंगे और उनका भावनात्मक जुड़ाव भी अधिक होगा। इस अभिनव पहल से क्षेत्रवासी उत्साहित हैं और उनमें हर्ष व्याप्त है।