मंदरौद स्कूल के पांच खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय स्पर्धा में हुआ चयन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । शासकीय उमावि मंदरौद के प्राचार्य एचबी कहार द्वारा शिक्षा के अलावा खेल व अन्य गतिविधियों पर भी गंभीरता पूर्वक ध्यान दिया जाता है। ताकि छात्र-छात्राओं का चहुंमुखी विकास के साथ-साथ उनमें छुपी प्रतिभाएं सामने आ सकें। प्राचार्य श्री कहार के कुशल मार्गदर्शन में व्यायाम शिक्षक द्वारा खेल के गुर सरल तरीके से सिखाया जाता है। जिसके सार्थक परिणाम के तहत प्रतिवर्ष यहां के छात्रों का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए होता है। 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कबीरधाम में 22 से 25 नवम्बर तक आयोजित है। जिसमें सॉफ्टबाल स्पर्धा के लिए यहां के खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। व्यायाम शिक्षक सीएल साहू ने बताया कि अंडर 17 बालक वर्ग में कृष्ण कुमार व मुन्ना पटेल, अंडर 17 बालिका वर्ग में ओम कुमारी, अंडर 19 बालक वर्ग में भीष्म कुमार व टोमेश्वर का चयन राज्य स्तरीय खेल सॉफ्टबॉल के लिए हुआ है। छात्रों के चयन पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष नोहर पटेल, माध्यमिक शाला अध्यक्ष भोजराम भारद्वाज, सरपंच खूबलाल दीवान, उपसरपंच मोतीराम साहू, जनपद सदस्य थानूराम साहू, प्रेमचंद साहू, प्राचार्य एचबी कहार, प्रधानपाठक एनएस दीवान, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी हरीश देवांगन, विकासखंड खेल प्रभारी एनएस देवांगन, हुमन चंद्राकर, एमके चंद्राकर, डीके ठाकुर, बीएल साहू, एचएल साहू, एचके हिरवानी, एनके ध्रुव, प्रियंका पटेल, श्री निर्मलकर, एलके कश्यप, प्रहलाद दीवान, पुरन सोनकर, मनोज ध्रुव, लोकेश, केके साहू, बाबूलाल कंवर, संकुल समन्वयक टीके साहू आदि ने बधाई दी है।