Uncategorized
अर्जुनी पुलिस ने की सटोरिये के विरुद्ध छ.ग.के नये जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के 06 (क)जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही
आरोपी अर्जुनी थानें क्षेत्र के ग्राम हरफतराई स्कूल के पास खेला रहा था सट्टा
- धमतरी थाना प्रभारी अर्जुनी राजेश मरई द्वारा अर्जुनी क्षेत्र के ग्राम हरफतराई स्कूल के पास में एक व्यक्ति द्वारा सट्टा पट्टी लिख रहे है,की सूचना पर थाना प्रभारी अर्जुनी एवं टीम द्वारा तत्काल मौक पर रवाना होकर ग्राम ग्राम हरफतराई स्कूल के पास जाकर चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जिसमेंआरोपी मनीलाल सोनी पिता स्व.गजाधर सोनी उम्र 60 वर्ष ग्राम हरफतराई, थाना अर्जुनी जिला धमतरी को पकड़ा गया जिसके पास से 02 नग सट्टा पटटी हजारों रूपये लिखा हुआ, 1 डाट पेन, नगदी रकम -740 रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी के अपराध क्र.230/23 द्वारा छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के धारा 06 जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी श्री राजेश मरई सउनि.बोधन ध्रुव,प्रआर०अजित तारम,आरक्षक खेमू हिरवानी,नागेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा है।