भाजपा नेताओ के किसी भी प्रकार की जान की क्षति की जिम्मेदार भूपेश सरकार होगी-अजय चन्द्राकर
कुरुद विधायक व मुख्य भाजपा प्रवक्ता ने सुरक्षा व्यवस्था हटाने व घटाने पर उठाये सवाल
मूलचन्द सिन्हा
कुरूद. कुरुद विधायक एवं मुख्य प्रवक्ता भाजपा अजय चन्द्राकर ने भाजपा के पूर्व विधायकों, सुदूर संवेदनशील क्षेत्रों के पदाधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था हटाए पर सरकार को गलती से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की जान की क्षति की जिम्मेदार भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार होगी। श्री चन्द्राकर ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पूर्व विधायक की सुरक्षा हटा दी है, या कंही कंही पर कम कर दी है यह अधिक निंदनीय है क्योंकि सुदूर क्षेत्रों में सार्वजनिक जीवन में काम करने बहुत कठिनाई आएगी। इन क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट कीलिंग हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि सोशल मीडिया में विधानसभा के अंदर बाहर जिन तत्वों के खिलाफ बोला हुं, लिखा हूँ उन तत्वों से मुझे भी जान का खतरा है। मैं कई जगह संदिग्ध हरकत आस पास देखता हुं। एक बार जान से मारने की धमकी मिली थी जिससे विधानसभाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को अवगत कराया था। तत्काल भाजपा के सभी पूर्व विधायक और कार्यकर्ता नक्सल प्रभवित् क्षेत्रों में काम करते है उसको सुरक्षा उलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।