श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में प्रेम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा 82 वां वर्सी उत्सव
धमतरी। प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का 82 वां वर्सी उत्सव श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में बड़े ही प्रेम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है उत्सव के प्रथम दिवस चेन्नई तमिलनाडु से पधारे संत जीतूराम एवं आश्रम के संत लोकेश ने मिलकर श्रीमद् भगवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ के पाठों का विधिवत् पूजा अर्चना कर प्रारंभ कर उत्सव का शुभारंभ किया इस अवसर पर चेन्नई तमिलनाडु से पधारे संत जीतूराम ने स्वामी टेऊँराम जी महाराज की महिमा का गुणगान किया।
बताया कि स्वामी टेऊँराम जी महाराज लोक कल्याण के लिए ईश्वर के नित अवतार के रूप में जन्म लेकर बहुत ही अल्प आयु मात्र 55 वर्ष में लोगों का कल्याण करते हुए अपने दैहिक रुप का त्याग किया वे आज भी ईश्वरीय शक्ति के रूप में सम्पूर्ण विश्व में चर अचर सभी जीवों में व्याप्त हैं। स्वामी टेऊँराम जी महाराज साक्षी चेतन की अमर ज्योति की तरह ज्ञान के प्रकाश से विश्व में उजाला फ़ैला रहे हैं जीवों का कल्याण कर रहे हैं जिसको प्रेम व श्रद्धा से कोई भी अनुभव कर सकता है उनके पीछे आज भी उनके भक्त उनके उपदेशों पर चलते हुए परोपकारी कार्यों को करने में लीन हैं उनके आश्रमों में भजन व भोजन के अखंड भंडारे चल रहे हैं स्वामी टेऊँराम जी महाराज की अनुभूति श्रृद्धा प्रेम व विश्वास से भरी दृष्टि से आसानी की जा सकती है।