भाजपा का एक लक्ष्य भारत समृद्ध राष्ट्र हो -उमेश साहू
धमतरी हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा ग्राम डोड़की में संपन्न हुआ वहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने उपस्थित ग्रामीण जनों को अवगत कराया की जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है हमेशा उसे कार्यकाल में देश के विकास का नया अध्याय लिखा गया है।भाजपा अंत्योदय की सोच को लेकर चलने वाली पार्टी है जहां पर समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के हिसाब से योजनाएं बनाई जाती है।उन्होंने उपस्थित ग्रामीण जनों से चर्चा करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के अंदर भुखमरी से लोग मरते थे परंतु भाजपा के रमन सरकार आते ही चावल योजना के माध्यम से भुखमरी को खत्म किया गय। आज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब अपना इलाज मुफ्त में करवा रहे हैं ऐसे तमाम प्रकार की योजनाएं केंद्र सरकार की चल रही है जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेने की अपील मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम प्रभारी डेनिस चंद्राकर ने कृषि के क्षेत्र में किसानों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं जो केंद्र की सरकार लेकर आई है उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की बात कही गई।इसी तरह विकसित भारत यात्रा के जिला संयोजक हेमंत माला के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के भीतर आमूल चूल परिवर्तन जो हुआ है उसके बारे में बताया गया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की बात कही. उपस्थित पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका राजीव सिंह ने उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई इसके बारे में सविस्तार अपनी बात कही साथ ही उन्होंने मोदी जी का धन्यवाद दिया कि महिलाओं की समस्या को वह करीब से समझे।अंत में कार्यक्रम का आभार सरपंच प्रदीप सिन्हा ने किया।