प्रदेश स्तरीय सिक्ख सम्मेलन रायपुर में आयोजित, पीसीसी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा हुए शामिल
सामाजिक एकजुटता,युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन,राजनीति में सिक्ख समाज की भूमिका सहित अन्य विषयो पर महत्वपूर्ण हुई चर्चा
रविवार को सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर के अटलबिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम मेडिकल कालेज, जेल रोड, रायपुर (छ.ग.) में प्रदेश स्तरीय सिक्ख सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा, उप मुख्य मंत्री टी एस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा,अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा,सिख समाज के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र छाबड़ा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु सहित छत्तीसगढ़ की समस्त गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, समस्त सिक्ख सेवा संगठन, समाज के समस्त जनप्रतिनिधि और समाज के शासकीय पदस्थ व सेवानिवृत अधिकारीगण एवं विशिष्टजन शामिल हुए । श्री होरा ने बताया की सम्मेलन में मुख्य रूप से सामाजिक एक जुटता,युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन,राजनीति में सिक्ख समाज की भूमिका सहित अन्य विषयो पर महत्वपूर्ण चर्चा हुईं तथा समाज के विशिष्टजनो का सम्मान किया भी किया गया.