माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी पर किया विविध कार्यक्रमों का आयोजन
माहेश्वरी समाज, माहेश्वरी महिला मंडल व माहेश्वरी युवा संगठन धमतरी द्वारा आज महेश नवमी महोत्सव मनाया जा रहा है.जिसके तहत आज सुबह घडी चौक से अग्रसेन भवन तक प्रभात फेरी निकाली गई.फिर अभिषेक पूजा की गई इसके पश्चात् महिला मंडल द्वारा डांस व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ड्राइंग व विविध कार्यक्रम आयोजित की गई.समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती ज्योति राठी, रायपुर महामंत्राणी अ.भा.मा.म.स. देवरतन तापड़िया, बेमेतरा अध्यक्ष दुर्ग जिला माहेश्वरी सभा, ताराचंद माहेश्वरी, बेमेतरा, सौरभ सोमानी, राजनांदगाव अध्यक्ष माहेश्वरी युवा मंडल उपस्थित रहे.कार्यक्रम के संयोजक अमित राठी डॉ श्रीकांत जाजू राहुल लाखोटिया रुपेश झंवर रहे.इस दौरान अध्यक्ष राजेन्द्र माहेश्वरी सचिव गोविन्द गांधी कोषाध्यक्ष राधेश्याम राठी,माहेश्वरी समाज, धमतरी रीति झंवर अध्यक्ष, माहेश्वरी महिला मंडल, धमतरी,श्वेता लाहोटी सचिव, माहेश्वरी महिला मंडल, धमतरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे.