धमतरी पुलिस यातायात द्वारा एनएसएस. के छात्र-छात्राओं को यातायात व्यवस्था बनाने दिया गया प्रशिक्षण
जल जगार महोत्सव में यातायात पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था बनाने करेगें सहयोग
आटों, ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियम की जानकारी देकर आटों, ई-रिक्शा में लगाया गया जन जागरूकता बैनर
धमतरी पुलिस,यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर के नेतृत्व में जिले में होने वाले जल जगार महोत्सव में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए अलग-अलग संस्था के वॉलंटियर्स को मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था का प्रशिक्षण दिया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक को यातायात शाखा के मास्ट्रर टेनर सउनि. सुरेश नेताम के द्वारा एनएसएस. के 250 छात्र-छात्राओं को जल जगार महोत्सव में मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिये प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वाहनों को कैसे पार्क कराये व मार्ग पर जब वाहनों के कारण जाम लगे तक जाम कैसे हटायें, साथ ही वाहन चालको से विनम्र व्यवहार करने बताया गया।
यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट के वाहन ना चलायें तीन सवारी ना बैठायें, ओवर स्पीड से वाहन ना चलायें, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन, हेड फोन का उपयोग ना करे, नाबलिक बच्चों को वाहन ना दे, बिना लायसेंस के वाहन ना चलायें, चौक-चौराहों मे लगे ट्राफिक सिग्नल व रोड मार्किंग एवं सूचनात्मक बोर्ड का पालन करने बताकर अपने दोस्तों रिस्तेदारों पडोसियों को भी यातायात नियमों पालन कराने बताया गया।
यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक आमजनों को जागरूक करने के लिये उनि खेमराज साहू के द्वारा बस स्टैण्ड में आटों, ई-रिक्शा में यातायात जन जागरूकता संबंधित बैनर लगाया गया, एवं बैनर को गाड़ी में सुरक्षित लगायें रखने बताकर यातायात नियमों की जानकारी दिया गया कि वाहन का सम्पूर्ण कागजात साथ रखें, क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायें, मार्ग में हमेशा बायें चले, सवारी बैठाने व उतारने के समय खाली जगह का उपयोग करें, मार्ग में वाहन ना खडें करे, ओवर स्पीड से वाहन ना चलायें, ओवर टेक ना करें, सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल घायलों की मदद कर पुलिस को सूचित करने बताया गया।