Uncategorized
टेंडर प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है-कांग्रेस पार्षद
नेता प्रतिपक्ष कर रहे है टेंडर के नाम में राजनीति
धमतरी. टेंडर प्रक्रिया में भेदभाव के आरोप में कांग्रेस पार्षद दल प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने बताया कि नगर पालिक निगम द्वारा सदर उत्तर ,रामपुर , जालमपुर वार्डो में कांप्लेक्स के प्रथम तल निर्माण के लिए निविदा निकाला जाना था क्योंकि पोस्ट आफिस में सर्वर डाउन होने के कारण यह प्रक्रिया नही हो पाई इसलिए तिथि को दो दिन आगे बढ़ाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रक्रिया में भाग ले सके जितना ज्यादा फार्म बिकेगा निगम का लाभ होगा नगर निगम हित में ये निर्णय लिया गया जितना ज्यादा फार्म बिकेगा टेंडर प्रक्रिया में उतना ही पारदर्शिता रहेगी ।लेकिन विपक्ष के द्वारा बिना मुद्दे की राजनीति की जाती जो के शहर हित में नहीं है ।