Uncategorized
गांधी चौक में स्टेट बैंक ने सेवाओं का लगाया स्टाल
धमतरी। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा धमतरी द्वारा मंगलवार को गांधी चौक में बैंक से संबंधित स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई। नए ग्राहकों को खाता खुलवा कर बीमा योजना का लाभ दिलाया गया।
बैंक के उपमहाप्रबंधक सांईकृष्ण धर ने बताया कि बैंक के माध्यम से बचत खाता, चालू खाता, पीपीएफ खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सावधि जमा योजना के साथ-साथ ऋण के क्षेत्र में मुद्रा ऋण, कृषि ऋण, व्यक्तिगत ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। स्टाल में ग्राहकों का नया खाता खोला गया। मौके पर ही बीमा योजना की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अजय प्रसाद मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक धमतरी, रामनारायण राम उपप्रबंधक धमतरी, सुश्री रूचि चंदेल सहायक आदि मौजूद थे।