एक ही दिन में ध्वनि प्रदुषण करने वाले 144 वाहन चालको पर कार्यवाही कर वसूला गया 45400 का समन शुल्क
प्रेशर हार्न वमोडिफाईड सायलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर लगातार की जा रही है कार्यवाही
आज मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर चलने वाले10 बुलेट वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही
धमतरी उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर के नेतृत्व में यातायात एंव थानों के द्वारा ध्वनि प्रदुषण करने वाले वाहन चालक, डीजे संचालक, पर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के अवहेलना करने पर शक्त कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत माह जनवरी में 545 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 17130 समन शुल्क वसूल किया गया। फरवरी के पहले दिन सभी थाना चौकी में विशेष अभियान चलाकर ध्वनि प्रदुषण करने वाले 144 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 45400 समन शुल्क वसूल किया गया, जिसमें मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर चलने वाले 10 बुलेट वाहन चालको पर कार्यवाही कर मोडिफाईड सायलेंसर जप्त की गई। यह कार्यवाही निरंतर की जावेगी ।यातायात पुलिस सभी आमजनो से अपील करती है कि पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करते हुये ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग न करें न ही वाहनो में परिवर्तन कर प्रेशर हार्न मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर वाहन न चलाये वाहन चेकिंग के दौरान वाहनो में ध्वनि विस्तारक यंत्रो प्रेशर हार्न, मोडिफाईड सायलेंसर लगाये पाये जाने पर वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये प्रकरण न्यायालय में पेश की जावेगी।