Uncategorized

आगामी त्यौहारो कें मद्देनजर शहर मे कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एएसपी द्वारा किया गया ड्यूटी वितरण

होली, रंगपंचमी आदि त्योहारों पर शहर में कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु धमतरी पुलिस पूर्ण सतर्कता एवं पूरी मुस्तैदी के साथ है तैयार

खुफिया पुलिस के माध्यम से भी रखी जा रही है हर गतिविधियों पर पैनी नजर

यातायात पुलिस द्वारा ब्रीथ एनालाइजर से चैकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध भी की जायेगी कार्यवाही
धमतरी – शहर में आगामी त्यौहारों (होली शबे बरात तथा रंग पंचमी आदि त्योहारों) के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाए इसी को मद्देनजर रखते हुए, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक द्वारा आज ड्यूटी हेतु पुलिस बल को ब्रिफ कर चौक चौराहे एवं संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल वितरण कर तैनात किया गया। इस संबंध में पूर्व से पुलिस अधिकारियों की गुगल मीट के माध्यम से मीटिंग लेकर सभी को आवश्यक निर्देश भी दिये गए है।होली के त्योहारों के दौरान पुलिस में माकूल पुलिस व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लगभग 300 से भी ज्यादा का भारी संख्या में पुलिस बल पूरे शहर में तैनात किया गया है,एवं जिले में लगभग 50 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात किया गया है जो पूरे संसाधनों से लैस होकर ड्यूटी हेतु लगाया गया है। इस दौरान धमतरी पुलिस द्वारा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रिल सामग्री एवं वाहनों आदि के साथ पुलिस बल पूरी तरह तैयार है। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अधिकारियों सहित पुलिस बल को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं-
उक्त त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी अनुभाग में पुलिस अनु. अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा लगातार गणमान्य नागरिकों एवं कार्यक्रम के आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, और उनसे लगातार आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
(रविवार) को होलिका दहन एवं उसके बाद कुछ दिनों में ईद के त्यौहार मनाया जाएगा जिसमें सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु, पुलिस पूरी मुस्तैदी एवं सतर्कता बनाए रखते हुए ड्यूटी की जाएगी। उन सभी संवेदनशील स्थानों पर रात्रि में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाई गई है साथ ही एवं लगातार पुलिस पेट्रोलिंग भी की जायेगी । होलिका दहन के समय क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग,आगजनी से बचाव के लिए फायरब्रिगेड एवं बचाव हेतु पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था किया गया है । होली के दौरान यह सुनिश्चित किया जावे कि मार्ग में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों धार्मिक स्थलों की मर्यादा का पूरा ध्यान रखा जाने एवं संवेदनशील स्थानों, मोहल्लों एवं धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त सतर्कता व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं।आवश्यकता अनुरुप फिक्स पिकेट्स लगाए जाए एवं सतत् पेट्रोलिंग की जाए।आवश्यक सेवाओं हेतु अन्य विभाग जैसे नगर निगम, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग से लगातार आपसी समन्वय कर व्यवस्था बनायी गई है ।आसूचना तंत्र को निरंतर सक्रिय रखें जिससे असामाजिक आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर सतत् निगाह रखें एवं उनके विरुद्ध प्रभावी विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की मेपिंग एवं अधिक से अधिक पुलिस बल सादे कपड़ों में पुलिस बल लगाकर मॉनीटरिंग की जाएगी।होली जलाने के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारु संचालन हेतु डायवर्सन प्लान, पार्किंग प्लान तैयार कर क्रियान्वित करना एवं आवश्यक्ता अनुसार स्टॉपर एवं बैरीकेट लगाकर यातायात प्रबंधन किया गया है। होली जलाने के दौरान इलैक्ट्रिक वायर, केबल, किसी प्रकार के पोल आदि को पब्लिक सेफ्टी की दृष्टि से संबंधित विभाग को निर्देश दिये गए हैं।ड्यूटी के दौरान आम नागरिकों, आयोजकों आदि सभी से अपना व्यवहार अच्छा व संयमित रखने के निर्देश दिये गए हैं ।होली त्यौहार के दौरान छेड़छाड़, छोटे-मोटे विवाद, चाकूबाजी आदि घटनाओं पर पैनी नजर रखने और किसी भी प्रकार का विवाद देखने पर तत्काल अपने प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
नशा कर मारपीट विवाद करने वालों की पहचान हेतु कड़ी निगरानी कर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी ।पूर्व में आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट में बंद आरोपियों की चैकिंग एवं कार्यवाही की जाकर सूचीबद्ध गुंडे एवं निगरानी बदमाशों की चैकिंग कर विधि सम्मत कार्यवाही की जाऐगी एवं सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर एवं एनएसए. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ ही बदमाशों के विरुद्ध लगातार बाउंड ओवर की कार्यवाही भी की जाएगी।ऐसी कालोनी एवं बस्तियों की जिन स्थानों पर मारपीट एवं झगडे की शिकायत या शराबखोरी की शिकायत उन क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग, चैकिंग की जाएगी।धमतरी पुलिस द्वारा कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र के गणमान्य नागरिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों/ग्राम/नगर रक्षा समितियों/शांति समितियों की बैठक कर क्षेत्र के विभिन्न आयोजनों के संबंध में चर्चा एवं पूर्व के वर्षो में हुए आयोजन के दौरान घटित घटनाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई है।
रात मे पुलिस विजीविलटी एवं सघन चेकिंग लगाकर ब्रेथ एनालाइजर के साथ चैकिंग की जायेगी।सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक एवं वाट्स अप आदि पर धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाले मैसेज, फोटोग्राफ इत्यादि पोस्ट पर सतत निगरानी रखी जा रही है। सभी महत्वपूर्ण होटल, लॉज, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, गेस्ट हाउस, मदरसा, मुसाफिर खाना पर त्यौहारो के दौरान सतत् चेकिंग की जा रही है। ड्यूटी वितरण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री नेहा पवार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा ,थाना प्रभारी रुद्री डीएसपी.परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे, रक्षित निरीक्षक धमतरी श्री दीपक शर्मा,थाना प्रभारी कोतवाली शरद ताम्रकार,थाना प्रभारी अर्जुनी राजेश मरई,सायबर प्रभारी निरी.सनी दुबे चौकी प्रभारी,सहित लगभग 300 पुलिस बल उपस्थित थे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!