Uncategorized
आज शाम कुरुद में होली महोत्सव (कवि सम्मेलन)का आयोजन, ख्याति प्राप्त कवि बांधेंगे शमा
वन्देमातरम परिवार समिति कुरूद संस्था के संरक्षक विधायक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से होलिका दहन के पावन बेला मे वन्देमातरम परिवार कुरूद द्वारा परंपरानुसार रसरंग 2024 हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन का 19 वाँ वर्ष होगा.शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कुरूद में संस्था के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर यू ट्यूब चैनल भानु चंद्राकर के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा. सभी काव्य प्रेमी, कला प्रेमी, माता बहने, वरिष्ठ जन कार्यक्रम में नहीं आ पाने के स्थिति यू ट्यूब चैनल के माध्यम से भी कार्यक्रम का आनंद ले सकते है .