कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर सहित 1500 शिव भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग की पूजा,रूद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से माँगा परिवार कल्याण का आशीर्वाद
कुरूद. सावन महोत्सव सावन सोमवारी सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम में समिति संरक्षक कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर सहित 1500 शिव भक्तों ने पुरानी मंडी परिसर कुरूद में पार्थिव शिवलिंग की पूजा और रूद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना कर परिवार कल्याण के लिए आशीर्वाद माँगा.
बोल बम सेवा समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से शिवभक्तों द्वारा पार्थिव शिवलिंग मे सामूहिक, रूद्राभिषेक कार्यक्रम त्र्यंबकेश्वर से पधारे पं.राहुल केंगे एवं पंडितों के टोलियों द्वारा किया जा रहा है, सावन के पांचवे सोमवार को पुरानी मंडी परिसर कुरूद में 1500 शिवभक्तो ने विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किये, प्रत्येक सोमवार को होने वाले इस महायज्ञ में कई वर्षों पश्चात दो माह के सावन का यह पूजा शिव भक्तों के लिए विशेष फलदायक है.इस अवसर पर समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर ने आयोजन के लिए सभी शिव भक्तों को पुण्य आयोजन में पूजा के लिए बधाई दिये.
पूजा में प्रतिभा चन्द्राकर, आयोजन समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर, पूर्व न.प. अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, मुख्य जजमान सुभाष- संगीता अग्रवाल, बोल बम सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में सुरेश अग्रवाल, नंद आमदे, भारत साहु, सुनिल चन्द्राकर, कुलेश्वर चन्द्राकर, संध्या योगेश्वर साहु, विधा-दूर्गेश यादव, कृष्णकांत साहु, प्रभात बैस, मालकराम साहु, बसंत सिन्हा, बीरेन्द्र साहु, जितेंद्र चन्द्राकर, ओमप्रकाश साहु, भोजराज चन्द्राकर, धरमदाऊ चन्द्राकर, शेखर चन्द्राकर, यशवंत साहु, चुनमुन रवि चन्द्राकर, टकेशवर दाऊ, श्वेता चन्द्राकर, ममता चन्द्राकर, भारती बैस, मूर्ति देवी अग्रवाल, रजनी साहू, सरिता ओझा, खेमराज सिन्हा, राधेश्याम साहु, संगीता सेन, भूमिका सिन्हा, विधा शर्मा, चित्रलेखा टंडन, गौरी कटारिया, बबीता देवांगन, भारत ठाकुर, देव पटेल, कमलेश चन्द्राकर, केशव चन्द्राकर, शंकर साहु, भुखन सेन, गुलाब यादव, गोविंद यादव, केवल नीता चन्द्राकर, भक्खू सेन, राधेश्याम साहु सहित संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे.