Uncategorized

हमने जो मांगे रखी है वो जनहित के लिए है इसे जल्द पूरा किया जाय-अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा

धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स उठा सकता है कड़े कदम - सचिव राजा रोहरा

धमतरी और व्यापार के विकास के लिए ही धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स का गठन हुआ है -सह सचिव आलोक पाण्डेय

धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि आज शहर की मूल भूत जरूरत और जनहित की सुविधाओं के लिए संगठन निरंतर प्रयास करता आ रहा है। और आगे भी करता रहेगा।धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के कड़े विरोध प्रदर्शन के बाद ही सिहावा रोड में वरिष्ठ व्यापारी अर्जुन जसवानी ने भी इस ओर मदद करते हुए तत्कालीन विधायिका श्रीमती रंजना साहू को वस्तु स्थिति से अवगत करवाया और रोड का जीर्णोधार करवाया था।आज एक बार फिर शहर के कुछ अहम विषय पर चेंबर ने सरकार से कुछ मांगे रखी है जिनमे सबसे प्रमुख मांग टोल टैक्स को धमतरी के नागरिकों को मुक्त रखे की मांग सरकार से कर रही है उसका भी एक मुख्य कारण है की केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्री ने स्वयं ही कहा है 60 किलोमीटर के भीतर दो दो टोल टैक्स नही हों सकते आज धमतरी की आम जनता को शहर के मध्य से 45 किलोमीटर के दायरे में दो दो टोल टैक्स पटाने पड़ते है।जो की धमतरी की आम जनता को टोल टैक्स की वजह से जेब के बजट पर बड़ा असर पड़ रहा है।आज सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के उस बयान के आधार पर हैरानी होती है की आखिर ये धमतरी में ही क्यों लागू हो गया , क्या धमतरी वासियों के भोलेपन के साथ खिलवाड़ तो नही है ।
18 नवंबर 2023 को जयपुर में मंत्री नितिन गडकरी का बयान अगर कोई भी चाहे तो गूगल में सर्च कर सकता है जिसमे उन्होंने 60 किलोमीटर के दायरे में दो टोल नाके का गलत असंवैधानिक बताया है । तो फिर धमतरी में सब अधिकारी आंख बंद कर क्यों बैठे है।हमने शहर के व्यापार के विकास के लिए धमतरी के सिहावा रोड को कोलियारी तक दोनो पुलिया सहित ,और रत्नाबांधा चौक से आमदी तक ड्रेन टू ड्रेन रोड की मांग भी सरकार से की है ।शहर के सब्जी विक्रेताओं को आनन फानन में श्यामतराई मंडी शिफ्ट कर दिया गया किंतु उनके लिए जहा सब्जी बेचने है उस प्रांगण को सीसी निर्माण की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है किंतु अभी तक किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया है इसकी मांग भी धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री से की है ।ये धमतरी का जन हित का मामला है सरकार को बिना किसी विलंब के इस और ध्यान देना चाहिए ।क्योंकि धमतरी जो की धर्म की नगरी के नाम से जानी जाती है अब इसे हादसों वाली नगरी के नाम से जाना जाता है।
धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स इस ओर पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है । धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा ने कहा है की पूरे संयम के साथ सर्व प्रथम हम विधिवत नियमतः अपना कार्य किया है जिसमे हमने अपने ज्ञापन सभी को सौप दिया है.कुछ दिनों का इंतजार है , फिर धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपनी रणनीति तैयार की है उस पर अमल किया जाएगा ।
धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक और पूर्व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा है कि धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी संपर्क कर इन पूरे विषय पर मिलकर मांग रखी जायेगी , अभी हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं अजय चंद्राकर को हमने ज्ञापन के माध्यम से उनके समक्ष हमारी मांगे रख दी गई है , और इस विषय में उनसे मिलकर और चर्चा की जाएगी।
धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सभी व्यापारी संघठन प्रमुखों को भी इसी विषय में बुला आगे के कदम के लिए चर्चा की जाएगी।
धमतरी चेंबर ऑफ कामर्स इन विषयों को लेकर अब बहुत जल्द ही शहर के सभी समाज के प्रमुखों को भी बुला इसी विषय पर आगे चर्चा की जाएगी ।
सभी को विश्वास में लेते हुए काम किया जायेगा।धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापार विकास के साथ साथ शहर के विकास के लिए सरकार से आवश्यकता के अनुसार मांग रख रहा है ।धमतरी के अन्य संगठन भी इस दिशा में हमसे संपर्क बना रहे है । हमारा प्रथम जो फर्ज है वो नीतिगत तरीके से अपनी मांग रखते कार्य करना है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!