धमतरी से गरियाबंद रेंज में पहुंचा दंतैल हाथी, फसलो को पहुंचा रहे नुकसान
धमतरी। जिले में हाथियों की चहल कदमी लगातार हो रही है कभी सिकासेर हाथियों का दल तो कभी अकेला दंतैली हाथी जिले में विचरण करते रहता है। इससे जान माल के नुकसान का खतरा हमेशा बना रहता है। वर्तमान में एक दंतैल हाथी धमतरी जिले के विभिन्न रेंज से होकर गुजरते हुए गरियाबंद जिले में पहुंच गए जिससे ग्रामीणों व वन विभाग ने राहत महसूस की। बता दे कि गरियाबंद जिले के जंगल से सिंगल दंतैल हाथी 12 नवंबर को धमतरी वनमंडल में पहुंचा था, जो उत्तर सिंगपुर, केरेगांव और धमतरी रेंज से गुजरते हुए फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद बालोद वनमंडल में चला गया था। गुरुवार की रात वह वापस धमतरी वनमंडल के धमतरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसावाही पहुंच गया। यहां से वह काफी तेजी से चलते हुए चौबीस घंटे के भीतर ही तीन वन परिक्षेत्र से होते हुए शुक्रवार को मगरलोड क्षेत्र में पैरी नदी को पार कर वापस गरियाबंद जिले के जंगल में चला गया। दंतैल हाथी के जिले से बाहर जाने के बाद किसानों और वन अमला ने राहत की सांस ली है।