प्रभांशु शर्मा को हेड बॉय और बंषित कौर अजबानी बनी हेड गर्ल
डीपीएस धमतरी में छात्र परिषद के परिणाम घोषित
धमतरी। डीपीएस धमतरी में आज छात्र परिषद के चुनाव परिणाम घोषित किए गए, जिससे स्कूल परिसर में उत्साह का माहौल बन गया। छात्रों और शिक्षकों ने नई परिषद के चयन पर हर्ष व्यक्त किया। प्रभांशु शर्मा को हेड बॉय और बंषित कौर अजबानी को हेड गर्ल चुना गया है। प्रिंसिपल ने दोनों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे अपने पदों के साथ न्याय करेंगे और स्कूल की प्रतिष्ठा को और ऊंचाई पर ले जाएंगे। पृथ्वी हाउस के कैप्टन लक्ष्या कुमार साहू और वाइस कैप्टन त्रिप्ती साहू चुने गए हैं, जबकि अग्नि हाउस के कैप्टन राहुल साहू और वाइस कैप्टन सिया भोसले बने हैं। पवन हाउस के कैप्टन तुषार गांधी और वाइस कैप्टन प्राची जैन को चुना गया है। आकाश हाउस के कैप्टन प्रत्याक्ष सरस्वत और वाइस कैप्टन मिष्टी सुखवानी बने हैं। प्रिंसिपल ने कहा, नए पदाधिकारियों से हमें उम्मीद है कि वे स्कूल की गतिविधियों में नया जोश और उत्साह भरेंगे। सभी पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए। चुनाव प्रक्रिया के दौरान छात्रों में जबरदस्त जोश और प्रतिस्पर्धा देखी गई। सभी उम्मीदवारों ने अपने विचारों और योजनाओं को प्रस्तुत करते हुए छात्रों को प्रभावित किया। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद, स्कूल के सभागार में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नव-निर्वाचित सदस्यों को उनके पद की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी भाग लिया और सभी चुने गए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र परिषद का गठन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि नई परिषद स्कूल की परंपराओं को बनाए रखते हुए नई ऊंचाइयों को छूएगी।