पुलिस थाना से वाट्सएप के माध्यम से जुड़ेगें कोटवार
एसपी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर कोतवाली में जिले के सभी कोटवारों की ली गई बैठक
पुलिस के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर सूचना तंत्र मजबूत करने के दिये निर्देश
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनजर सिटी कोतवाली धमतरी में जिले के सभी कोटवारों की बैठक ली गई। महत्वपूर्ण निर्देश दिये। कोटवारों से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए तथा परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करने एवं कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। पुलिस थाना से जिले के सभी कोटवारों को वाट्सएप के माध्यम से भी जोडऩे के निर्देश दिये गए। बैठक में आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपने प्रभार के ग्राम में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के संबंध में भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सहजता से छत्तीसगढ़ी में कोटवारों से चर्चा किये। कोटवारों को अपना कार्य चुस्ती से समय पर करने के निर्देश दिए गए तथा गांव में होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए। कोटवारों की इस मीटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, एसडीओपी. धमतरी के.के. बाजपेयी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बृजेश तिवारी,थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक राजेश मरई, थाना प्रभारी रुद्री निरीक्षक सन्नी दुबे एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।