बिलाई माता मंदिर प्रांगण में भगवान श्री राम का होगा दुग्धाभिषेक,सहस्त्रार्चन एवं भजन कीर्तन
प्राण प्रतिष्ठा अवसर है कि हम अपनी मन रूपी अयोध्या में श्री राम को प्रतिष्ठित कर उनका अनुसरण कर सकें-आनंद पवार
धमतरी 22 जनवरी अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा मंदिर प्रांगण में विशेष साज-सज्जा के साथ भगवान श्री राम का दुग्धाभिषेक,सहस्त्रार्चन एवं दिनभर भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।पंडित निशांत शर्मा ने बताया कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सर्वप्रथम भगवान का दुग्धाभिषेक किया जाएगा,इनके पश्चात मेवा के माध्यम से भगवान का सहस्त्रार्चन किया जाएगा,उन्होंने कहा कि भक्त यथाशक्ति मिष्ठान या अन्य वस्तुओं के प्रयोग से भी सहस्त्रार्चन कर सकते है।इसके बाद मंदिर प्रांगण में भजन का कार्यक्रम भी रखा गया है।
माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार ने कहा कि भगवान श्री राम भारत की आध्यात्मिक चेतना के स्त्रोत है,उनका जीवन मर्यादा और वचनबद्धता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है,वैसे तो वे मूर्त रूप में अयोध्या में विराजमान होने वाले है परंतु अगर हम अनुभव कर सकें तो वे कण कण में उपस्थित है।यह आयोजन हम सब के लिए अवसर है कि हम अपनी मन रूपी अयोध्या में उन्हें प्रतिष्ठित कर उनका अनुसरण कर सकें।इस आयोजन में माँ विध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर समिति ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुजनों को सम्मिलित होने का आह्वान किया है।