Uncategorized
कुरूद नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर व डीएसपी रागिनी मिश्रा ने महिला कमांडो बनाने की समिति गठित

कुरुद। अंतरराष्ट्रीय दिवस पर कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर एवं डीएसपी रागिनी मिश्रा ने महिला कमांडो बनाने के लिए समिति गठित किया जिनके माध्यम से नशामुक्ति व बेहतर माहौल बनाने का प्रयास किया जायेगा। हम सभी के समर्थन से नगर के प्रत्येक घरों मे ख़ुशहाली और समृद्धि आ सकती है, स्वच्छता, अमन, चैन, शांति और सुंदरता का प्रतीक बन सकता है कुरूद नगर बन सकता है।


