नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने किया 18 स्वच्छता दीदियों का सम्मान

भखारा। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन एवं पार्षदों ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए घर-घर जा कर घरेलू अपशिष्ट का उठाव करने वाली 18 स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया. उन्हें सम्मान स्वरूप साड़ी के साथ प्रतिदिन कलेक्शन में काम आने वाले मास्क, कोट, ग्लब्स, जूता, टोपी भी दिया। ज्योति हरख जैन ने कहा कि सीएम साय ने स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाया है। साय सरकार स्वच्छता के प्रति गंभीर है। ज्योंति जैन बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहरों में स्वच्छता और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने में स्वच्छता दीदियों का बड़ा योगदान है. इनके लगन और मेहतन से ही स्वच्छता मिशन सफल हो पा रहा है. स्वच्छता दीदियों का सम्मान, इनके योगदान को प्रोत्साहन देता है. हम इनका सम्मान करके खुद भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। राज्य के नगरीय निकायों में इस समय स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं. इन्हें 7200 रुपये मानदेय दिया जाता है. ज्योति हरख जैन ने कहा कि बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 800 रूपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है.
