राजीव गाँधी युवा मितान क्लब से प्रदेश में छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान बढ़ा – शुभम साहू
भारतीय जनता पार्टी नहीं कर पा रही राजीव युवा मितान क्लब योजना को हजम - अंबर चंद्राकर
धमतरी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री रामू रोहरा के बयान का कटाक्ष करते हुए जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब शुभम साहू ने कहा कि भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के युवाओं को संस्कृत सामाजिक धार्मिक एवं अन्य गतिविधियों में आगे करने की सोच को लेकर प्रदेश भर में 13,000 से भी अधिक राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया, सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं इस योजना से प्रत्येक छत्तीसगढ़ वासियों का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है चाहे छत्तीसगढ़ के अस्मिता की बात हो रमन राज में छत्तीसगढ़ के विलुप्त होते तीज त्यौहारों को पुनः वृहद रूप से मनाने की बात हो या युवाओं को एकजुट करने की बात हो हर स्तर पर यह योजना कारगर सिद्ध हुआ है ।भारतीय जनता पार्टी भूपेश सरकार कि इस महत्वाकांक्षी योजना को हजम नहीं कर पा रही है और बेबुनियाद आरोप लगाकर अपनी पार्टी में झूठी तारीफ बटोरने प्रोपेगेंडा आजमा रही है सामने चुनाव है यह भारतीय जनता पार्टी के लोग सुर्खियों में रहने के लिए इस प्रकार का कृत्य करते रहेंगे इनकी चाल चरित्र मानसिकता इसी तरह का है । जिला समन्वयक शुभम साहू व विधानसभा समन्वय अंबर चंद्राकर ने भाजपा मंत्री रामू रोहरा को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि राजीव मितान क्लब द्वारा कहीं भी भ्रष्टाचार हुआ है तो साक्ष्य प्रस्तुत करें निश्चित ही कार्रवाई होगी । और यदि साक्ष्य प्रस्तुत नही कर पा रहे तो मीडिया के माध्यम से राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यो से सार्वजनिक माफ़ी मांगे.