धूल से सराबोर है शहर के मुख्य मार्ग, जनता, व्यापारी परेशान
धूल से राहत दिलाने निगम की ओर से नही हो रही सार्थक पहल

धमतरी। शहर के प्रमुख मार्गो चौक-चौराहो में इन दिनों धूल का गुबार छाया रहता है। जिससे आम जनता, राहगीर, वाहन चालक व व्यापारी परेशान हो चुके है। कई बार धूल से राहत दिलाने की मांग नगर निगम से की जा चुकी है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे समस्या कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है।
ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से आमापारा वार्ड में बरसाती पानी जल भराव की समस्या से राहत दिलाने एवं पानी का सदुपयोग करते हुए मकई तालाब में पहुंचाने हेतु प्रोजेक्ट पर कार्य जारी है। जिसके तहत आमापारा से मकई तालाब तक नाला निर्माण कार्य जारी है। जिसके चलते खुदाई व अन्य कंट्रक्शन कार्य हुए। जिससे शहर की सबसे व्यस्त क्षेत्र आमापारा से बालक चौक, घड़ी चौक क्षेत्र से मकई तालाब तक कंट्रक्शन कार्य हो रहे है। जिससे निकलने वाले मलबे को सही तरीके से साफ नहीं किया जा रहा है। नतीजन मिट्टी धूल के रुप में लोगो की परेशानी का कारण बन रहा है। विगत कई दिनों से धूल उडऩे के कारण अब कंट्रक्शन क्षेत्र से बढ़कर धूल की समस्या गोल बाजार, मठमंदिर चौक सहित शहर के मुख्य मार्ग में भी पहुंच चुकी है। लगातार धूल के सम्पर्क में आने के कारण व्यापार स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित है। साथ ही दुकान के सामानों में दिन भर धूल की परत जम रही है। मजबूरीवश व्यापारी दुकानों में धूल से बचने पॉलीथीन से कवर करने मजबूर हो रहे है। चर्चा के दौरान कुछ व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम द्वारा धूल की समस्या से राहत दिलाने सार्थक प्रयास नही ंकिया जा रहा है। औपचारिकता के तौर पर दिन में एक दो बार सड़क पर पानी डाला जाता है। जो कि कुछ देर में ही सूख कर पुन: धूल उडऩे लगता है। व्यापारियों ने मांग की है कि सड़क पर जमी मिट्टी की परत को बारिकी से उखाड़कर साफ किया जाये. अन्यथा धूल से राहत नहीं मिल पाएगी।
एकत्रित धूल को नहीं उठाते समय पर
घड़ी चौक व आसपास के अतिरिक्त रायपुर रोड, रत्नाबांधा रोड व बस्तर रोड पर भी धूल की समस्या सालों से बनी हुई है। डिवायडर किनारे धूल की मोटी परत जम जाती है जिसे निगम सफाई कर्मचारियों द्वारा एकत्रित किया जाता है, लेकिन तत्काल उठाया नहीं जाता और कई दिनों, कई बार तो महीनों तक भी उठाया नहीं जाता। जिससे एकत्रित धूल पुन: सड़क पर फैल जाता है।