पूर्व प्रदेश सचिव आंनद पवार ने किया कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव आनंद पवार ग्राम मुजगहन में कांग्रेस के महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुजगहन के साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क किया,इसके बाद उन्होंने गांव की बस्ती में जाकर महिलाओं को कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के बारे में जानकारी दी,जिसके तहत महिलाओं को हर वर्ष एक लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे साथ ही उन्होंने युवाओं से मिलकर उन्हें कांग्रेस की अप्रेंटिसशिप योजना के बारे में भी जानकारी दी,जिसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनकी शिक्षा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक लाख रुपये खर्च करने की योजना बनाई गई है।इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को कांग्रेस के पाँच न्याय के बारे में भी जानकारी दी जिसमें किसान युवा न्याय के बारे में विभिन्न योजनाओं का समावेश है.उन्होंने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि कांग्रेस के पक्ष के अपना वोट दे.