Uncategorized
अहंकार से बचने राम की शरण गत रहे : रामू रोहरा
मड़ाईभाठा दशहरा महोत्सव में शामिल हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री
धमतरी। मडाईभाठा में आयोजित दशहरा उत्सव में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री रोहरा ने कहा कि आज विजयादशमी का पर्व है। रावण सर्व कला संपन्न था कितुं अहंकार की वजह से रावण का सर्वनाश हो गया। उन्होंने उपस्थित माताओं बहनों से आग्रह किया कि जिस तरह सर्व गुणों को अवगुण नष्ट कर देता है उसी तरह अहंकार से बचे। राजा के अंहकारी होने से राज्य का सर्वनाश हो जाता है ।