यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने आटो, ई-रिक्शा चालकों की ली गई बैठक
सड़क दुर्घटना घटित होने पर घायलों की मदद कर पुलिस को सूचना देने, दिया गया निर्देश
शहर में सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के लिए नया बस स्टैण्ट धमतरी में आटो एवं ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी एवं चालकों का उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा द्वारा बैठक लिया गया।बैठक के दौरान शहर के अंदर सदर मार्ग में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए चालकों को क्रमवार वाहन चलाने, खाली जगह देखकर ही वाहन रोककर सवारी उतारने चढ़ाने अत्यधिक गति से वाहन नही चलाने, वाहन के सम्पूर्ण कागजात, आटो के परमिट, फिटनेश, बीमा, प्रदूषण कार्ड, लायसेंस एवं ई-रिक्शा में परमिट, फिटनेश, बीमा, लायसेंस साथ रखने, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी नही बैठाने, शराब सेवन कर वाहन नही चलाने, गलत दिशा में वाहन नही चलाने, सवारियों से दुर्व्यवहार नही करने, निर्धारित दर से अधिक किराया राशि नही लेने, किराया की सूची आटो स्टैण्ड में चस्पा करने के साथ ही आटो एवं ई-रिक्शा में लगाने, वाहन के आगे-पीछे त्रिभजाकार रेडियम टेप लगाने, परमिट में दिये शर्तों का पालन करते हुए नगर निगम क्षेत्र के 16 किमी की परिधि में ही वाहन चलाने, सड़क दुर्घटना घटित होने पर घायलों का त्वरित मदद करते हुए अस्पताल पहुंचाने के साथ ही पुलिस को सूचना देने बताकर यातायात नियमों का पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने बताया गया । वाहनों को एक यूनिक नंबर देने हेतु आटो एवं ईरिक्शा की सूची यातायात में उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया।प्रतिमाह आटो, ईरिक्शा चालक का बैठक आयोजित किया जावेगा।अच्छे आटो, ई-रिक्शा 5 वाहन चालकों को सम्मानित किया जावेगा।