नेशनल हाइवे की मररमत कार्य जल्द करे विभाग–कांग्रेस पार्षद
धमतरी. कांग्रेस पार्षदों ने नेशनल हाइवे की जल्द मरम्मत कार्य करने की मांग संबधित विभाग से की पार्षद सोमेश मेश्राम ने कहा कि धमतरी शहर के बीच से गुज़रती हुई नेशनल हाईवे में गड्ढों के नाम से आम पब्लिक को जो परेशानिया इस वर्ष हुई है वह आज तक कभी नहीं हुई लगातार नेशनल हाईवे के अधिकारियों को मार्ग की मरम्मत की बातें आम पब्लिक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा कही जा रही है किंतु इनके द्वारा मरम्मत के नाम पर अमानक मटीरियल गिट्टी मुरम डस्ट का उपयोग किया जाता है बारिश के बाद प भारी मात्रा में डस्ट धूल बन कर उड़ता है और गड्ढों से ज़्यादा परेशानी बाद में धूल की होती है लोगों को इस धूल के कारण आँखों में अनेक किस्मों की तकलीफ़ प्रारंभ हो जाती है.
पार्षद राजेश पाण्डेय ने कहा बाईपास रोड को भी तत्काल प्रारंभ करने की माँग की बाईपास रोड के बनते तक पिछले दो साल ढाई साल में नेशनल हाईवे के अधिकारियों को हाई टेंशन तार का हटाने का ध्यान नहीं रहा आज रोड बन कर तैयार हो गया है तब इन्हें याद आ या कि हाई टेंशन तार हटाना है.पार्षद केंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व में भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आफिस जाकर इस संबध में मांग की गई थी किंतु इनके लापरवाही को देखते हुए इन्हें हम नगर निगम कि कांग्रेस पार्षद इन्हें सख़्त शिकायत देते हैं कि इनके द्वारा जनहित में तत्काल क़दम नहीं उठाया जाता है तो इनकी अधिकारियों का घेराव कर इन्हें इनकी जवाबदेही याद दिलायी जाएगी।