व्यय प्रेक्षक संदीप मण्डल ने सी विजिल, वेबकॉस्टिंग कक्ष सहित पंजियों का किया निरीक्षण
धमतरी- लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री संदीप मण्डल ने आज कलेक्टोरेट स्थित सी विजिल, वेबकास्टिंग कक्ष तथा जिला पंचायत में कांकेर लोकसभा के सिहावा विधानसभा के लिए स्थापित निर्वाचन व्यय निगरानी कक्ष और राजनीतिक दलों के लिए तैयार किए गए पंजियों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय संबंधी गतिविधियों की निगरानी करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने वीडियो मॉनिटरिंग कक्ष का अवलोकन करते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में कार्य कर रही वीएसटी दलों की उपस्थिति की जानकारी ली। साथ ही वीडियो के माध्यम से इनके लोकेशन को भी देखा। उन्होंने जिले में आयोजित कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
व्यय प्रेक्षक ने इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया अनुवीक्षण इकाई सहित प्रिंट अनुवीक्षण इकाई के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण इकाई, एमसीएमसी के नियमित रूप से प्रतिवेदन प्रेषित करने के संबंध में पूछा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जी.आर.मरकाम, डिप्टी कलेक्टर तेजपाल सिंह ध्रुव, आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा, कोषालय अधिकारी मनोज कुमार लारिया सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।