भीषण गर्मी का सेहत पर पड़ रहा विपरित प्रभाव
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल कुरुद डॉ यूएस नवरत्न ने बताया कि गर्मी के चलते लोगों को गंभीर बीमारियां भी हो रही हैं। इसके अलावा शरीर के अलग-अलग हिस्सों में भी हीटवेव का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहे हैं। गर्मी और लू से होने वाली समस्याओं से निजात पाने के लिए खुद को सुरक्षित रखना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिन के समय बाहर तभी निकलें जब कोई काम हो। इसके अलावा छाता, सनग्लास और पानी की बोतल अपने पास रखे। विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व नियंत्रण व अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम डॉ क्षितिज साहू ने बताया कि गर्मी में ड्राई आईसी सिंड्रोम के मामले अधिक आ रहे हैं। ज्यादा गर्म हवाएं और धूप, धूल आंखों में इन्फेक्शन की वजह बन सकती है। इसे लेकर सभी लोगों को पहले से ही सावधानी बरतने की जरूरत है। जिस तरह से गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन और स्ट्रोक से बचना जरूरी है। उसी तरह आंखों की सेहत पर भी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। जरा सी लापरवाही से इचिंग, लालिमा, जलन, खुजली जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। ड्राई आई होने की वजह से आइस में एक नहीं बल्कि कई तरह की गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं।