स्व सहायता समूहो को शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत सम्मानित कर भाजपा सरकार के उपलब्धियों से कराया गया अवगत
कुरुद- शक्तिवंदन अभियान कुरूद विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत कुरूद के माध्यम से आयोजन मंगल भवन कुरूद में महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाकर, मोदी जी का लाइव प्रसारण मे मातृशक्तियों को संबोधित किये, बिहान के महिला स्व सहायता समूहों के बहनों का कुरूद मंगल भवन सभागार में मुख्यअतिथि के रूप में निरंजन सिन्हा भाजपा प्रदेश सदस्य, अध्यक्षता ज्योति चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, अभियान के जिला सहसंयोजक, विशिष्ट अतिथि त्रिलोकचंद जैन भाजपा ज़िला मंत्री, कुरूद महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के आतिथ्य मे शामिल होकर मोदी जी के गारंटी मे छत्तीसगढ के भाजपा सरकार के महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन का मातृ शक्तियों के लिए जल्द शुरू होने वाला है.इसी तरह केन्द्र के मोदी सरकार ने लगातार 10 वर्षों से श्रीराम मंदिर निर्माण, धारा 370, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन सहित अनगिनत बड़े फ़ैसले और योजनाओं को आमजनो तक पहुँचाने के लिए अविस्मरणीय प्रयास किये है, साथ ही देश का स्वाभिमान भी पूरे विश्व पटल में बढ़ाये है.शक्तिवंदन अभियान मातृशक्तियों को मज़बूती लाने के लिए एक अभिनव प्रयास है, कार्यक्रम मे स्व सहायता समूहों के अच्छे कार्य करने वाले बहनो को जनपद पंचायत कुरूद की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सम्मिलित होने महिला समूहो के कार्यकर्ताओं मे दुर्गा साहू , जागृति साहू , भूमिका सिन्हा, मीनाक्षी साहू , नेमिन सिन्हा, भारती बैस, संगीता सेन, तुमेश्वरी ध्रुव, पालेशवरी देवांगन, ममता साहू सरस्वती साहू, अनूपा लोनहारे, नीलेश्वरी साहू, सरोज वैष्णव, होमेश्वरी विशेवकर्मा, सुलोचना चन्द्राकर, आशा साहू , नीरा साहू सहित जनपद पंचायत एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी अधिकारीगण सम्मिलित थे .