मंडप बनाकर निकाली गई बारात, गौतम वाधवानी परिवार के बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाया अक्ती पर्व
धमतरी। भाई बहन हिमांशी तनिष्क हर साल अक्ती त्यौहार मनाते है। सुबह से ही दूल्हे दुल्हन को हल्दी रस्म अदायगी पूरी की गई। मंडप बनाकर शाम को बारात निकाली गई। तनिष्क वाधवानी, कान्हा शर्मा मन्नत हिंदुजा बाराती बने। छोटी सी बच्चो की गाड़ी में डीजे बजा कर बारात निकाली गई। बाद में गुड्डा गुड्डी की शादी की गई। जिसमें लड़की पक्ष हिमांशी वाधवानी आरूल शर्मा आरव शर्मा ने बनकर बारातियों का स्वागत कर बारातियों को जलपान खीर के साथ मुंह मीठा कराया। गौतम वाधवानी ने बताया उनके घर अक्ती तिहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है अक्षय तृतीया अर्थात अक्ती के दिन बच्चे अपने मिट्टी से बने गुड्डे- गुडिय़ों अर्थात पुतरा-पुतरी का ब्याह रचाते हैं।
कल जिन बच्चों को ब्याह कर जीवन में प्रवेश करना है, वे परंपरा को इसी तरह आत्मसात करते हैं। बच्चे, बुजुर्ग बनकर पूरी तन्मयता के साथ अपनी मिट्टी से बने बच्चों का ब्याह रचाते हैं। इसी तरह वे बड़े हो जाते है और अपनी शादी के दिन बचपन की यादों को संजोए हुए अक्ती के दिन मंडप में बैठते है। अक्ती के दिन महामुहूर्त होता है। इस अवसर पर परिवार के समस्त जन उपस्थित होकर बच्चो का उत्साह बढ़ाते है।