चालीहा महोत्सव के तीसरे दिन चालीसा पाठ का हुआ आयोजन
धमतरी। स्वामी टेऊँरामनगर में स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में जारी आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के जारी चालीहा महोत्सव के तीसरे दिन चालीसा पाठ का आयोजन नारायण दास के सुपुत्र प्रहलाद वाशानी परिवार द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के द्वारा शामिल होकर सत्संग का आनंद प्राप्त किया आज श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के संत लीकेश ने आचार्यश्री के द्वारा रचित अमरापुर वाणी के राग भैरवी भजन कीर्तन किया गया।
बताया गया कि पूर्ण श्रद्धा भाव रखकर प्रभु की शरण में आते हैं वे उनको श्री राम से मिला देते हैं वे जन्म मृत्यु के चौरासी लाख योनी के चक्कर को छुड़ा देते हैं वे धर्म कर्म मर्यादा एवं शुभ गुणों के साथ साथ भाव भक्ति की तकनीक को सिखाकर ज्ञान विज्ञान एवं ध्यान की शिक्षा देकर भ्रम संशय आदि से मुक्त कर मन में व्याप्त मोह माया को मिटा कर हमेशा के लिए संसार से न्यारा बना देते हैं।