Uncategorized
केंद्र सरकार की जनहित कार्य योजनाओं को ग्राम पंचायत के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है उद्देश्य – शशि पवार
रुद्री के हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत किया गया गैस चूल्हे का वितरण
धमतरी। जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार द्वारा बैठक लेकर भारतीय जनता पार्टी को इस कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर करवानें कार्य विभाजन एवं प्रभावी बनाने निर्देश दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारा संकल्प विकसित भारत मोदी जी की गारंटी पर आधारित केंद्र सरकार की जनहित कार्य योजनाओं को ग्राम पंचायत के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना एवं उनसे फीडबैक लेने का यह संकल्प है। साथ में रुद्री ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस चूल्हे का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू श्यामा साहू डॉ बिथिका बिश्वास सरपंच श्रीमती अनिता यादव प्रकाश गोलछा, हेमंत चंद्राकर हेमंत माला पिंकू साहू रूपाली ध्रुव प्रीतम साहू रोहिताश मिश्रा चन्द्रकला पटेल मोनिका देवांगन रितिका यादव संगीता जगताप रूखमणी सोनकर आदि उपस्थित रहे।