समाज मजबूती से आगे बढ़े, इसके लिए सामाजिक पदाधिकारीयों की जिम्मेदारी है अधिक : रंजना साहू
विधायक ने किया भानपुरी में धोबी समाज एवं देमार में यादव समाज भवन निर्माण का भूमिपूजन
धमतरी- विधायक निधि से स्वीकृत ग्राम भानपुरी में धोबी समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं ग्राम देमार में यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दमयंती साहू जिला पंचायत सदस्य, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु उपस्थित रहे।परिक्षेत्र धोबी समाज अध्यक्ष मोहित राम ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया.
विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि संत गाडगे महाराज ने सामाजिक उत्थान की ओर कार्य किए हैं उनकी पहल सभी समाजों के लिए प्रेरणादाई रहा है, समाज की अगवाई करने वाले पदाधिकारी ही समाज को आगे ले जाते हैं, समाज के लिए सिर्फ भवन तक सीमित नहीं रहते हैं बल्कि समाज को शिक्षा और व्यवसाय की ओर कैसे ले जाएं इस पर विचार विमर्श किया जाता है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया कहने से नहीं होगा हमें उन बुलंदियों को हासिल करना है जिससे हमारा समाज मजबूती के साथ आगे बढ़े और विकास की ओर अग्रसर हो तभी यह कहावत पूरी होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुरारी यदु गूंजा साहू ग्राम विकास समिति अध्यक्ष संतराम ध्रुव, उपाध्यक्ष पंचराम साहू, देवकरण, सेवक राम, ओमकार सोनवानी, सुखलाल निर्मलकर, रिखी राम, किरण, विवेक साहेब, पुनाराम साह, फलेंद्र साहू, नारायण साहू, नीलकंठ साहू आदि उपस्थित रहे.