नियमों का पालन करते हुए गणेशोत्सव समितियां मनाये हर्षोल्लास से पर्व – बृजेश तिवारी
कोतवाली थाना प्रभारी ने की अपील, सड़क पर न लगाए पंडाल, निर्धारित ध्वनि सीमा के भीतर बनाये डीजे धुमाल
कानून व यातायात व्यवस्था बनाये रखने जनता करे पुलिस का सहयोग
धमतरी. दो दिन बार गणेशोत्सव पर्व की शुरुवात होगी। पर्व को लेकर शहर के अनेक गणेशोत्सव समितियों द्वारा तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। इस बीच सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने आमजनता से नियमों का पालन करते हुए पर्व का आनंद लेने की अपील की है। निरीक्षक बृजेश तिवारी ने अपील करते हुए कहा कि समितियों द्वारा गणेश पंडाल बीच सड़क पर न लगाए, पंडाल के लगाने से मार्ग अवरुद्ध न हो इस बात का विशेष ख्याल रखे। पंडाल के चलते यातायात जाम की स्थिति न हो इसलिए समिति सदस्य व्यवस्था बनाने जुटे रहे। पंडाल व आसपास सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए। गणेशोत्सव पर आगमन व विसर्जन के दौरान डीजे धुमाल को सुप्रीम कोर्ट के गाईडलाईन का पालन करते हुए बजाए। निर्धारित ध्वनि सीमा के भीतर ही ध्वनि रखे। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। सजावट व स्वागत द्वार लाईटिंग के दौरान इस बात का अवश्य ख्याल रखे की विवाद व टुटफूट की स्थिति उत्पन्न न हो। पंडाल व आसपास शराबियों, असामाजिक तत्वो, हुड़दंगियों को ठहरने न दे। ऐसे तत्वो की सूचना तत्काल पुलिस को दे। आगमन व विसर्जन के दौरान नशापान से बचे। यदि इस दौरान कोई व्यक्ति हथियार व अन्य घातक सामाग्री रखना प्रतीत हो तो पुलिस को सूचना जरुरी दे। कोतवाली थाना प्रभार बृजेश तिवारी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने जनता से सहयोग की अपील की है। साथ ही कहा कि आमजनता के सहयोग के बिना बेहतर पुलिसिंग व अपराधों पर नियंत्रण संभव नहीं है। जनता के सहयोग से ही इन दिशा में सार्थक कार्य होंगे।