Uncategorized
परसट्टी, बड़़े करेली, कातलबोड़ और चर्रा में चाय पे चर्चा कार्यक्रम के तहत विधायक अजय चन्द्राकर ने की लोगों से मुलाकात
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कुरूद विधानसभा के ग्राम परस_ी, बड़़े करेली, कातलबोड़ और चर्रा में चाय पे चर्चा कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान श्री चंद्राकर ने लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताया और भाजपा के पक्ष में प्रचार किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम साहू सुरेश अग्रवाल उमेश बैस चितरंजन साहू होरीलाल साहू संतोष सोनी चेतन साहू डिगेश्वर सोनकर विकास साहू राजेश साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीणजन उपस्थित थे।