ग्राम बंजारी, नवागांव, बगौद, भुसरेंगा, डांडेसरा में हुई पाकेट मीटिंग एवं चाय पे चर्चा
विधानसभा प्रभारी आशु चन्द्रवंशी एवं विधानसभा संयोजक भानु चन्द्राकर ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
कुरुद। कुरूद मंडल के ग्राम बंजारी, नवागांव(थूहा), बगौद, भुसरेंगा, डांडेसरा में विधानसभा प्रभारी आशु चन्द्रवंशी एवं विधानसभा संयोजक भानु चन्द्राकर ने कार्यकर्ताओं को पाकेट मीटिंग और चाय पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा के पक्ष में मतदान का आव्हान किया। कार्यकर्ताओं को विधानसभा प्रभारी आशु चन्द्रवंशी, विधानसभा संयोजक भानु चन्द्राकर ने संबोधित किया। एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर कुरूद मंडल के प्रभारी आदर्श चन्द्राकर, बगौद ग्राम केन्द्र प्रभारी मालकराम साहू, सरपंचगण- मीनाक्षी साहू, त्रिवेणी पाल, सरोज साहू, वरिष्ठजन धनीराम टंडन, रामलाल साहू, ओंकार यादव, हीराराम साहू, घनश्याम चन्द्राकर, शेषनारायण साहू, हर्षवर्धन चन्द्राकर, ललित दीवान, चमन निर्मलकर, नंदिनी पटेल, जनपद सदस्य दुलेश्वर ध्रुव, पूर्व जनपद सदस्य सुभाष ध्रुव, आलोक चन्द्राकर, शेषनारायण साहू, कैलाश साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।