रामनवमी पर छलकी भक्तों की श्रद्धा, श्रृंगार पूजन, रामायण पाठ सहित हुए विविध आयोजन
श्रीराम मंदिर इतवारी बाजार में धूमधाम से मनाया जा रहा राम जन्मोत्सव
धमतरी। श्रीराम नवमी पर आज भक्तो में आपार उत्साह नजर आया। सुबह से जिले भर के श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी, मंदिरो में आज विशेष पूजा अर्चना की गई। किले के श्रीराम मंदिर इतवारी बाजार, हनुमान मंदिर इतवारी बाजार, पुराना बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर, रुद्री स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, जालमपुर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, मठमंदिर चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, श्री जगदीश मंदिर, सदर बाजार स्थित बांकेबिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना व भजन कीर्तन किया गया।
आज रामनवमी के पावन अवसर पर ईतबाजार स्थित श्रीराम मंदिर में राम जन्मोत्सव के साथ विभिन्न कार्यक्रम हो रहे है। प्रात: 7 बजे अभिषेक एवं श्रृंगार पूजन, सुबह 11 बजे से रामायण पाठ, सुन्दरकांठ पाठ एवं संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ दोपहर 12 बजे से रामजन्मोत्सव महाआरती एवं प्रसादी वितरण किया गया। संध्य 7 बजे महाआरती होगी।
विभिन्न कार्यक्रम में श्रीरामचन्द्र जी मंदिर न्यास के जानकी प्रसाद शर्मा, डा. एनपी गुप्ता, दिग्विजय सिंह कृदत्त, सुदर्शन गुप्ता, सूर्याकांत तिवारी, अशोक पवार, विनित गुप्ता, विक्रांत शर्मा, राजेन्द्र श्रोती, भूरा ग्वाल, संतोष सोनी, अभिमन्यु सिन्हा, प्रदीप गुप्ता, नितिन गुप्ता सहित काफी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।