खेल का शारीरिक मानसिक एवं व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण योगदान है- डॉ. श्रीदेवी चौबे
आमदी महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

धमतरी। शासकीय नवीन महाविद्यालय आमदी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीदेवी चौबे ने कहा कि खेल का शारीरिक मानसिक एवं व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ. जायसवाल ने कहा कि खेल के द्वारा छात्र-छात्राओं मेंं व्यक्तित्व का विकास होता ही है साथ ही साथ टीम भावना से खेल खेलकर नेतृत्व करने की क्षमता में वृध्दि होती है। मानवीय मूल्य, अनुशासन, मित्रवत् व्यवहार, सहयोग एवं नेतृत्व जैसे गुण खेल के माध्यम से सीखते है। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम स्थान केमेन्द्र, द्वितीय स्थान खेमराज एवं तृतीय स्थान आयुष, गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रोशनी, द्वितीय स्थान देहुती एवं तृतीय स्थान खेमेश्वरी, लम्बी कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान आयुष पटवा, द्वितीय स्थान सिलेन्द्र एवं तृतीय स्थान केमेन्द्र, लम्बी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पायल, द्वितीय स्थान कल्पना एवं तृतीय स्थान रीना, रस्सा खींच बालक वर्ग में प्रथम स्थान खेमराज ग्रुप, द्वितीय स्थान अमित ग्रुप, रस्सा खींच बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ईशा ग्रुप, द्वितीय स्थान खुशबू ग्रुप, कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु एवं ग्रुप, द्वितीय स्थान कैलाश एवं ग्रुप, कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान चन्द्रकला एवं ग्रुप, द्वितीय स्थान लक्ष्मी एवं ग्रुप, कैरम बालक वर्ग में प्रथम स्थान कैलाश, द्वितीय स्थान आयुष पटवा, कैरमबालिका वर्ग में प्रथम स्थान भगवती, द्वितीय स्थान लक्ष्मी, शतरंजबालक वर्ग में प्रथम स्थान सिलेन्द्र, द्वितीय स्थान छत्रपाल, शतरंज बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मुस्कान, द्वितीय स्थान देव्यानी, मेंहदी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शिप्रा, द्वितीय स्थान ईशा, तृतीय स्थान ट्विंकल, बैडमिंटनबालक वर्ग में प्रथम स्थान केश कुमार , द्वितीय स्थान सौरभ कुमार, बैडमिंटन बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शिप्रा, द्वितीय स्थान ईशा ने प्राप्त किया।


