रिसाई पारा पूर्व वार्डवासियों ने की युवा नेता सुमीत जैन को कांग्रेस से टिकट देने की मांग
यदि पार्टी श्री जैन पर भरोसा जताती है तो वार्ड से हो सकते है कांग्रेस योग्य उम्मीदवार

धमतरी. नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण में रिसाई पारा पूर्व वार्ड क्रमांक 30 अनारक्षित मुक्त रिजर्व हुआ है। जिसके पश्चात दावेदार सामने आ रहे है। लेकिन इनकी सब के बीच कांग्रेस से पार्षद पद के लिए एक ऐसे दावेदार का नाम चर्चा में है जिसके लिए वार्डवासी स्वयं टिकट की मांग कर रहे है। उक्त दावेदार युवा कांग्रेस नेता सुमीत जैन है। सालों से कांग्रेस में सक्रिय है। सुमीत जैन ने बी कॉम, एम कॉम व पीजीडीसीए की शिक्षा अर्जित की है। शिक्षित सुलझे हुए नेता व वार्डवासी के रुप में उनकी पहचान है। यदि पार्टी उन्हें रिसाईपारा पूर्व वार्ड से टिकट देती है तो वे योग्य उम्मीदवार साबित हो सकते है। पार्षद के रुप में सुमीत जैन वार्ड के विकास, वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से प्रदान करने के साथ ही शहर विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। सुमीत जैन को कांग्रेस से टिकट देने की मांग करने वालो में विक्की मनवाणी, गोलू यादव, राजकुमार यादव, गज्जू यादव, अश्वंत यादव, सागर यादव, विक्की कचेला , सचिन यादव, बिठल यादव, राजू जब्बार, जुनेद ख़ान, राज गोली, दीपक गोली, कन्हैया गोली, दीपेश गोयल, छोटी गोयल, लाल गोयल, आदि पोपटानी, शुभम् केसवानी, विकास केसवानी , पलटू पोपटानी, अमन पंसारी, जुनैद ख़ान, सेफ़ ख़ान, मनीष मेश्राम, चेतन नैग, बंटी मेशराम, ललित मिश्रा, राजा पठान, तेजस जैन आदि शामिल है।
छात्र जीवन से ही राजनीति व समाजसेवा में है सक्रिय
ज्ञात हो कि सुमीत जैन साल 2008-09 में पूर्व कॉलेज छात्र संघ सचिव, 2015 से 2018 तक पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ धमतरी, 2013 से 2018 तक पूर्व विधायक प्रतिनिधि, 2014 से 2016 तक पूर्व सचिव शहर कांग्रेस कमेटी 2, 2017 से 2020 तक पूर्व महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी 2 रह चुके है। इसके अतिरिक्त वे सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय है। वर्तमान में प्रदेश सचिव छग जैन श्री संघ व ट्रक युनियन के सदस्य है।

