Uncategorized
प्रसूता महिलाओं को दिया गया बेबी किट
महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा डॉक्टर डे किया गया आयोजन
धमतरी। महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा डॉक्टर डे और संस्था के 50 में वर्षगांठ के अवसर पर जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और प्रसूता महिलाओं को बेबी किट वितरण किया गया इस दौरान ज्ञानचंद लूनावत बी. एल. जैन दिलीप जैन निलेश लुक्कड़ स्वरुप बैद धीरेन्द्र नाहर हेमराज सोनी आशीष बंगानी श्रीमती सूर्या लुकड़ निर्मला लोढ़ा सुषमा चोपड़ा विजयलक्ष्मी बैद शोभा बैद श्रेया बाफना संजू जैन नीतू लूनावत उपस्थित थे।