Uncategorized
अपने गुरु कवि सुरजीत नवदीप के जन्मदिन पर कविता बाबर ने शाल श्रीफल से किया सम्मान
धमतरी। प्रसिद्ध कवि सुरजीत नवदीप के जन्म दिवस का उनकी प्रिय शिष्या कविता योगेश बाबर वन सभापति जि़ला पंचायत व प्रदेश अध्यक्ष मराठा महिला प्रकोष्ठ ने इस अवसर पर अपने गुरु का शाल श्री फल से सम्मान कर चरण स्पर्श कर उनको जन्म दिन की बधाई दी व उनके उत्तम स्वास्थ व दीर्घायु होने की कामना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर कविता बाबर ने कहा कि गुरु शिष्य की परम्परा अनादि काल से चली आ रही है भारतीय परंपरा में गुरु का स्थान भगवान के स्थान से भी श्रेष्ठ माना गया है।