मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से स्कूल भवनों का हो रहा कायाकल्प-विजय देवांगन
नेहरू स्कूल मे मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत कक्ष निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन
धमतरी । नयापारा वार्ड में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत 5 लाख लागत से निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर विजय देवांगन,दिव्यांग बच्चों, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद पूर्णिमा गजानंद रजक,जिव जंतु बोर्ड के सदस्य मदन मोहन खंडेलवाल,एल्डरमैन लखन पटेल,डां.सरिता दोशी, द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा प्रदेश की शालाओं में उच्च स्तर की अधोसंरचनात्मक सुविधाएं विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना शुरू की गई है,जिसके तहत धमतरी मे स्कूलों को संवारने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप स्कूलों का कायाकल्प होने से बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर परिवेश मिलेगा। गौरतलब है कि राज्य में शैक्षणिक संस्थानों जैसे स्कूल,छात्रावास, आश्रम शालाओं में आवश्यक मरम्मत एवं अधोसंरचना के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ह्यमुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना संचालित की जा रही है, इस योजना का उद्देश्य शाला भवनों एवं छात्रावासों की मरम्मत एवं रेनोवेशन कराया जाना है। इस अवसर पर शिक्षक नोमेश साहू,नीरेश कुमार,थामस साहू,स्मृता राठौड़, हेमनाथ पांडे, राहूल साहू,शेखर,हरीश, गीतांजलि दीवान,मैथली गोड़े ,सुलोचना गोड़े,शकिना बाघमारे,पद्मनी साहू, सांता यादव,स्वीटी सोनी,देविका दीवान,निर्मला पावरिया,श्यामा देवांगन,घनश्याम पटवा,हनीफ कसाई, सुघ्घु ग्वाल, सागर निर्मलकर,वार्ड इंजीनियर नमिता नागवंशी,वेदप्रकाश साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।