विधायक ओंकार साहू नें ग्राम शकरवारा और बरारी में निर्माण कार्य का किया लोकार्पण व भूमिजन
विधायक ओंकार साहू ने ग्राम शकरवारा व बरारी पहुंच कर आदिवासी समाज के सामाजिक जनों से मुलाकात किये.इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज के बच्चियों नें आदिवासी नृत्य करते विधायक ओंकार साहू का स्वागत सम्मान किया.तत्पश्चात विधायक नें उपस्थित , जनप्रतिनिधियों,अतिथियों व सामाजिकजनों के साथ ग्राम शकरवारा में आदिवासी समाज भवन के लिए 5 लाख के आहता निर्माण का भूमिपूजन किये जो आदिवासी समाज शकरवारा का बहुप्रतीक्षित मांग थी.साथ में ग्राम बरारी में विधायक नें 15 लाख आदिवासी समाज भवन का लोकार्पण किये.विधायक ओंकार साहू नें कहा आदिवासी समाज बहुत ही प्रगतिशील और संगठित समाज हैं.आदिवासी समाज के कला, संस्कृति, लोक परंपरा, रीति-रिवाज, रहन-सहन तथा वेशभूषा से छत्तीसगढ़ को देश-दुनिया में एक नई पहचान मिली है। जनपद सदस्य सरिता यादव नें कहा जनपद निधि का उपयोग करते हुए हमने क्षेत्र के महत्पूर्ण काम किये हैं और जो काम बचा था उसे भी आज धमतरी विधायक ओंकार साहू नें भूमिपूजन किया इसके विधायक को आभार व्यक्त करता हू . कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू , जनपद सदस्य सरिता यादव , सरपंच तेजबती प्रेमन साहू मुड़पार , सरपंच श्रीमति सुनीति गणेश मंडावी , सरजू कुंजाम पूर्व अध्यक्ष आदिवासी समाज , मानसाय मंडावी अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज , भोलानाथ देवांगन वरिष्ठ कांग्रेसी,उपसरपंच ताम्रजध्वज नेताम, अरुण देवांगन , गणपत मंडावी,नन्दलाल ध्रुव, भरोसा नेताम, केवल सिंह ठाकुर व युवाओ की उपस्थिति रही.