अज्ञात वाहन ने रौंदा पुलिस जवान को, सिर हुआ धड़ से अलग, मौत
रायपुर रोड पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास हुआ दर्दनांक सड़क हादसा
भखारा थाना में पदस्थ था जवान, डिपार्टमेंटल कार्य निपटाकर लौट रहा भखारा
धमतरी । जिले में सड़क दुर्घटनाएं थम नहीं रही है। आज सुबह भी एक दर्दनांक सड़क दुर्घटना घटी जिसमें एक पुलिस जवान की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि जवान शव क्षत-विक्षिप्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज भखारा थाना में पदस्थ जवान केशव मुरारी सोरी जो कि डिपार्टमेंटल कार्य रुद्री आया हुआ था। कार्य पश्चात वापस भखारा लौट रहा था तभी रायपुर रोड पर रिलाइंस पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात टैंकर ने बाइक सवार जवान को चपेट में ले लिया जिससे जवान का सिर धड़ से अलग हो गया। और बुरी तरह कुचल गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि सड़क पर शरीर के चिथड़े बिखर गए। दुर्घटना के पश्चात रक्तदान गु्रुप एम्बुलेंस सेवा समिति के शिवा प्रधान मौके पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल चिरघर पहुंचाया। दुर्घटना के पश्चात सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। लोगो की भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना को लेकर लोगो में आक्रोश नजर आया। लोगों का कहना था कि बायपास बनने के बाद भी शहर के भीतर से भारी वाहने गुजरती है जो कि हादसों का कारण बन रही है।